
TNR न्यूज़ – Bilaspur : सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम खांडा से एक दुखद घटना सामने आई है। बुधवार शाम 21 वर्षीय कॉलेज छात्रा ईशा मानिकपुरी ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका शासकीय मदन लाल शुक्ला महाविद्यालय, सीपत में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी।
परिजनों के मुताबिक, रोज की तरह बुधवार को भी ईशा दोपहर में खाना खाने के बाद यह कहकर अपने कमरे में चली गई कि वह पढ़ाई करेगी। शाम करीब 7:30 बजे जब परिवार वालों ने कमरे की लाइट जलाने के लिए दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। शंका होने पर परिजनों ने आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा, जहां ईशा को पंखे से फांसी पर लटका हुआ पाया गया।
घटना की सूचना तत्काल सीपत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही प्रधान आरक्षक प्रफुल सिंह मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस ने मृतिका का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। जांच अधिकारी प्रफुल सिंह ने बताया कि मोबाइल का लॉक खुलने के बाद यह पता चल सकेगा कि छात्रा ने आत्महत्या से पहले किसी से बातचीत की थी या कोई सुसाइड नोट लिखा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।