
TNR न्यूज़, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। खमतराई थाना पुलिस ने दोपहिया वाहन से करीब 56 किलो चांदी जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत 60 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, कुछ युवक बोरे में भरकर चांदी ले जा रहे थे। पुलिस को इनकी गतिविधियों पर शक हुआ और जब उन्हें रोका गया तो बोरे के अंदर भारी मात्रा में चांदी पाई गई। जांच में सामने आया कि कुल 56 किलो 300 ग्राम चांदी वाहन में ले जाई जा रही थी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह चांदी महाराष्ट्र से लाई जा रही थी। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि चांदी की खरीदी-बिक्री से जुड़े दस्तावेज वैध हैं या नहीं। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि जब्त की गई चांदी किस व्यापारी की है।
इस मामले में आगे की जांच जारी है, खबर अपडेट की जा रही है।