Home / Blog / रायपुर में 25 साल से रह रहा बांग्लादेशी दंपति लौटते वक्त सीमा पर गिरफ्तार, भारतीय दस्तावेज भी मिले

रायपुर में 25 साल से रह रहा बांग्लादेशी दंपति लौटते वक्त सीमा पर गिरफ्तार, भारतीय दस्तावेज भी मिले

 

TNR News रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले 25 साल से रह रहे एक बांग्लादेशी दंपति को सीमा पार करते समय बीएसएफ ने गिरफ्तार किया। दंपति रायपुर में अवैध रूप से रह रहा था और राज्य पुलिस के सख्त अभियान के डर से अपने वतन लौटने की कोशिश कर रहा था।

बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता के मुताबिक, 15 जुलाई 2025 को करीब दोपहर 1:45 बजे बीएसएफ जवानों ने 50 वर्षीय जैनब को दक्षिण दिनाजपुर जिले के चकगोपाल गांव के पास उस वक्त पकड़ा जब वह बिना बाड़ वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर रही थी। पूछताछ में उसने बताया कि वह 1990 में अपने पति शेख इमरान के साथ अवैध तरीके से भारत आई थी और रायपुर में बस गई थी।

बीएसएफ अधिकारियों ने पूछताछ के दौरान उसके पति की लोकेशन भी ट्रेस कर ली। शेख इमरान पहले ही हिली चेक पोस्ट के रास्ते बांग्लादेश में घुस चुका था, लेकिन पत्नी के पकड़े जाने की खबर मिलते ही वापस लौटकर बीएसएफ के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।

प्रवक्ता ने बताया कि रायपुर पुलिस द्वारा राज्य में अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए चलाए जा रहे अभियान के डर से दोनों दंपति ने अपने मूल स्थान लौटने का फैसला किया था।

बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, दंपति के पास से भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, वाहन की आरसी, भारतीय पासपोर्ट, मोबाइल फोन और कई अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनका इरादा बांग्लादेश लौटकर वहीं स्थायी रूप से रहने का था।

बीएसएफ ने दोनों को आगे की जांच के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उन्हें भारतीय दस्तावेज कैसे मिले और रायपुर में इतने वर्षों तक उनका नेटवर्क कैसे बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *