TNR न्यूज – सक्ती : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां एक हैंडपंप से बिना किसी मोटर या मशीन के 100 फीट ऊंची पानी की धार बह रही है। इस अद्भुत नजारे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं।
यह घटना जैजैपुर ब्लॉक के केकराभाट गांव की है, जहां एक ट्यूबवेल से अचानक तेज प्रेशर के साथ पानी निकलने लगा। पानी की ऊंची धार को देखकर स्थानीय लोग हैरान हैं और इसे किसी चमत्कार से कम नहीं मान रहे।
गौरतलब है कि आमतौर पर इतनी ऊंची पानी की धारा मोटर या किसी अन्य मशीन की मदद से निकलती है, लेकिन इस ट्यूबवेल में ऐसा कोई यंत्र नहीं लगा हुआ है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना भूगर्भीय दबाव या जलस्तर में अचानक हुए बदलाव के कारण हो सकती है।
फिलहाल, यह अनोखा दृश्य पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, और इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है।