TNR न्यूज़, धमतरी। होली के रंग में डूबे एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब एक 18 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। यह दर्दनाक घटना धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र के करेली बड़ी चौकी की है, जहां नवापारा नगर के वार्ड 19 निवासी लोचन निषाद की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।
पिकनिक के दौरान हुई वारदात
होली खेलने के बाद लोचन अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए नवागांव नर्सरी पहुंचा था। वहीं, उसी मोहल्ले का रहने वाला ओमप्रकाश उर्फ फारम ध्रुव भी वहां पहुंचा। पहले दोनों के बीच सामान्य बातचीत हुई, उन्होंने साथ बैठकर खाना खाया। सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन कुछ ही देर बाद माहौल बदल गया।
धमकी के बाद ताबड़तोड़ हमला
खाना खाने के बाद जब लोचन के दोस्त बर्तन धोने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक ओमप्रकाश आक्रामक हो गया। उसने लोचन को धमकी दी और बिना किसी चेतावनी के उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। चाकू का वार सीधे लोचन के सीने के नीचे लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
अस्पताल ले जाने से पहले तोड़ा दम
हमले के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया, जबकि लोचन के दोस्त घबराए हुए उसे नवापारा के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी—डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हत्या की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, दोनों के बीच कोई पुरानी रंजिश हो सकती है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।
इस हृदयविदारक घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। होली के दिन जहां हर कोई रंगों के त्योहार का आनंद ले रहा था, वहीं एक परिवार अपने बेटे की मौतका शोक मना रहा है।