Home / Blog / रायपुर। किक बॉक्सिंग में चमके रायपुर के खिलाड़ी, मुख्यमंत्री ने बढ़ाया हौसला, छगन लाल…TNR न्यूज़

रायपुर। किक बॉक्सिंग में चमके रायपुर के खिलाड़ी, मुख्यमंत्री ने बढ़ाया हौसला, छगन लाल…TNR न्यूज़

 

 

किक बॉक्सिंग के पदक विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से की सौजन्य भेंट

छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष छगन लाल मूँदडा के नेतृत्व में हुआ सम्मानजनक मुलाकात

TNR न्यूज़, रायपुर। 

राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाले रायपुर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने आज मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट की। यह मुलाकात मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ किक बॉक्सिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री छगन लाल मूँदडा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।

 

मुख्यमंत्री श्री साय ने खिलाड़ियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत कर आगे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रदेश का गौरव बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।

इस सम्मान समारोह में रायपुर की रजत पदक विजेता खिलाड़ी अन्नू देवी कुंवर और दीप्ति साहू, तथा कांस्य पदक विजेता संजना कन्नौजिया और हर्षा सेन शामिल थीं।

 

इस अवसर पर संघ के महासचिव श्री आकाश गुरुदीवान, प्रशिक्षक श्री विशाल हियाल और कार्यकारी अध्यक्ष श्री तारकेश मिश्रा भी मौजूद रहे। कार्यकारी अध्यक्ष श्री मिश्रा ने भी सभी विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *