The New Ray News
Blog

हाईटेक होने वाला है रायपुर एम्स – अब ड्रोन करने वाला है दवाओं की सप्लाई – TNR न्यूज चैनल

TNR News : Raipur – अब रायपुर एम्स में ड्रोन से दवाइयां भेजने की शुरुआत हो चुकी है। यह फिलहाल एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत ड्रोन धरसींवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक दवाइयां पहुंचाएगा और वहां से मरीजों के सैंपल लेकर वापस एम्स लौटेगा।

मंगलवार को इस सेवा की शुरुआत रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने की। उन्होंने एम्स के ऑडिटोरियम के बाहर रिमोट का बटन दबाकर ड्रोन उड़ाया। जल्द ही इसे अन्य आसपास के अस्पतालों तक भी विस्तारित किया जाएगा।

एम्स के अनुसार, यह ड्रोन सेवा दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। ड्रोन सिर्फ दवाइयां ही नहीं पहुंचाएगा, बल्कि डॉक्टरों की टीम धरसींवा से मरीजों के ब्लड और यूरिन जैसे सैंपल लेकर भी आएगा। इस सेवा का शुभारंभ केंद्र सरकार द्वारा किया गया है और टीकाकरण सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस उद्देश्य के लिए केंद्र सरकार ने U-WIN पोर्टल का उद्घाटन भी किया है।

 

2 thoughts on “हाईटेक होने वाला है रायपुर एम्स – अब ड्रोन करने वाला है दवाओं की सप्लाई – TNR न्यूज चैनल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *