TNR न्यूज़, दुर्ग। दुर्ग एसपी ने एसीसीयू क्राइम यूनिट में पदस्थ आरक्षक रिंकू सोनी को निलंबित कर दिया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने कबाड़ कारोबारी ललित कबाड़ी और उसके बेटे प्रेम साहू से सांठगांठ कर पुलिस रेड की जानकारी लीक की। जांच में उनके मोबाइल की कॉल डिटेल और व्हाट्सएप चैट में बातचीत के सबूत मिले।
दरअसल, पिछले महीने एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर के नेतृत्व में पुलिस ने भिलाई इंडस्ट्रियल एरिया में प्रेम साहू के गोडाउन पर छापा मारा था। वहां गाड़ियों के कटे हुए पार्ट्स मिले, जिनकी वैधता से जुड़ा कोई दस्तावेज प्रेम नहीं दिखा सका। पुलिस ने भारी मात्रा में कबाड़ जब्त कर प्रेम को गिरफ्तार किया। बाद में जांच में सामने आया कि पुलिस रेड से पहले ही उसे इसकी भनक लग चुकी थी, जिससे उसने काफी माल वहां से हटा लिया था।
एसपी के निर्देश पर छावनी सीएसपी ने आरक्षक रिंकू सोनी और ललित कबाड़ी के फोन की जांच करवाई। जांच में सामने आया कि छापेमारी से पहले और बाद में दोनों के बीच बातचीत हुई थी। ठोस सबूत मिलने के बाद एसपी ने आरक्षक को निलंबित कर दिया। ललित और प्रेम साहू पहले भी अवैध कबाड़ कारोबार के मामलों में जेल जा चुके हैं।