TNR न्यूज – रायपुर : आज दिनांक 8 मार्च 2025 को नगर के प्रतिष्ठित शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला दिवस के अवसर पर छात्राओं द्वारा स्वरोजगार और उद्यमिता विकास के अंतर्गत आनंद मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका निगम की महापौर माननीय श्रीमती मीनल चौबे मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुई।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को किसी एक दिवस की दरकार नही है हर दिन महिलाओं का ही दिन होता है। घर परिवार के साथ ही अन्य क्षेत्र में भी उतनी शिद्दत से कार्य करती हैं। महापौर ने कहा कि रायपुर के लिए मैं अपने दायित्व को अच्छे से निभाने का प्रयास करूंगी ताकि महिलाओं की क्षमता से लोग अवगत हों । उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा तैयार किये गए व्यंजनों का स्वाद लिया और छात्राओं द्वारा कम लागत में तैयार की गयी विभिन्न आकर्षक वस्तुओं को देखकर उनके प्रयासों की सराहना की। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने कहा कि महिलाएं संघर्षों से जूझकर आगे बढ़ रही हैं उनके सशक्त होने के लिए सबसे आवश्यक है आर्थिक आत्मनिर्भरता ।
उन्होंने छात्राओं को शुभकामनाएं दी एवं निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। आनंद मेले में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों की छात्राओं द्वारा हस्त निर्मित वस्तुओं, खाद्य पदार्थों, आभूषण, घर सज्जा के सामान इत्यादि की प्रदर्शनी लगाई गई । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रतिभावान छात्राओं वैप्रल सौम्या को स्नातक स्तर पर श्रेष्ठ छात्रा और अंजली नियल .को स्नातकोत्तर स्तर पर श्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. कल्पना मिश्रा व आभार संयोजक डॉ. शिप्रा बैनर्जी ने किया। कार्यक्रम में स्वरोजगार एवं उद्यमिता विकास समिति की संयोजक डॉ शिप्रा बैनर्जी छात्रसंघ प्रभारी डॉ वैभव आचार्य एवं सदस्य डॉ कल्पना लांबे ,डॉ अनिता दीक्षित , डॉ रागिनी पांडेय,डॉ कल्पना मिश्रा,डॉ रितु मारवाह, कविता ठाकुर , तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, अतिथि प्राध्यापक, अधिकारी -कर्मचारी एवं बडी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहे। कुल 58 स्टॉल लगाए गए । एक ओर खाद्य पदार्थ, दूसरी ओर खेल तथा तीसरी तरफ हस्त निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी तथा विक्रय हेतु स्टॉल लगाए गए थे