
TNR न्यूज़, जांजगीर-चांपा।
छत्तीसगढ़ में इन दिनों आपराधिक घटनाएं खासकर चाकूबाजी और हत्याओं की वारदातें चिंताजनक रूप से बढ़ रही हैं। ताजा मामला जांजगीर-चांपा जिले के चाम्पा थाना क्षेत्र के कोटाडबरी गांव का है, जहां आपसी जमीन विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया। पारिवारिक विवाद इस हद तक बढ़ गया कि एक भाई ने अपने सगे भाई की हत्या कर दी, वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोटाडबरी निवासी गणेश पटेल और उसके भाई भीम पटेल के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार देर शाम यह विवाद इतना बढ़ गया कि भीम पटेल और उसके बेटे ने मिलकर गणेश पटेल और भरत पटेल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस हमले में गणेश पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई भरत पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमले के दौरान आरोपी भीम पटेल का बेटा भेष पटेल भी घायल हो गया। पुलिस के अनुसार, भेष भी वारदात में शामिल था, लेकिन चोटिल होने के कारण उसकी गिरफ्तारी फिलहाल नहीं हो सकी है। वहीं मुख्य आरोपी भीम पटेल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इस हत्याकांड ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जमीनी विवाद अब महज आपसी तनातनी का विषय नहीं रह गया, बल्कि वह जानलेवा संघर्ष का रूप ले चुका है।
ग्रामीणों में इस घटना के बाद भय और तनाव का माहौल है। प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है और गांव में पुलिस की सतर्क निगरानी बढ़ा दी गई है।