TNR न्यूज़, रायगढ़। खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम सरवानी में पारिवारिक विवाद के चलते छोटे भाई ने बड़े भाई और भतीजे पर लकड़ी काटने की मशीन से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना रविवार की है, जब पानी भरने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
क्या है पूरा मामला?
गांव में खेती-मजदूरी करने वाले चुम्मनलाल उरांव (50) का अपने छोटे भाई असीद लाल से लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। रविवार को चुम्मनलाल अपने बेटे प्रेमशंकर उरांव के साथ घर के बाहर स्थित सरकारी बोर से पानी लेने के लिए निकले। जैसे ही वह बोर में पाइप लगाने लगे, असीद लाल वहां आ गया और पानी लेने से मना करने लगा। इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में बहस हो गई।
गाली-गलौज से बढ़ा विवाद, फिर हुआ हमला
झगड़ा बढ़ने पर असीद लाल ने गाली-गलौज शुरू कर दी और बड़े भाई को जान से मारने की धमकी देने लगा। गुस्से में आकर वह अपने घर से लकड़ी काटने वाली मशीन उठा लाया और चुम्मनलाल पर हमला कर दिया। चुम्मनलाल ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन मशीन का धारदार हिस्सा उनके पेट और अंगूठे पर लग गया, जिससे वह लहूलुहान हो गए। बीच-बचाव करने आए बेटे प्रेमशंकर पर भी आरोपी ने वार किया, जिससे वह भी घायल हो गया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला
घटना के बाद घायल चुम्मनलाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने सोमवार को खरसिया थाना पहुंचकर अपने छोटे भाई असीद लाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 296 और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिवार में पहले से चला आ रहा था विवाद
ग्रामीणों के अनुसार, चुम्मनलाल और असीद लाल के बीच पहले से ही आपसी मनमुटाव था। अक्सर उनके बीच कहासुनी होती रहती थी, लेकिन इस बार मामला हिंसक रूप ले लिया। फिलहाल, पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी की दिशा में कार्रवाई कर रही है और आगे की जांच जारी है।