TNR न्यूज़ – धमतरी जिले के किसानों ने जल संकट के बावजूद खेती में नए रास्ते तलाश लिए हैं। जहां अधिकांश किसान अब भी पारंपरिक फसलों पर निर्भर हैं, वहीं कुर्रु गांव के रामनाथ और चैतराम ने फसल चयन में बदलाव कर न केवल अपनी आमदनी बढ़ाई बल्कि जल संरक्षण का भी एक सफल उदाहरण पेश किया।
पहले धान की खेती करने वाले रामनाथ ने इस बार चने की खेती की और मात्र दो महीने में 84 हजार रुपये की फसल बेच डाली। वहीं, उनके साथी चैतराम ने तीन एकड़ में चना बोकर 1.76 लाख रुपये कमाए, जबकि उनका कुल खर्च सिर्फ 60 हजार रुपये था। यानी 1.16 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा! यह दर्शाता है कि सही फसल का चुनाव कर किसान कम पानी में भी बेहतर कमाई कर सकते हैं।