TNR न्यूज़, रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज दिल्ली दौरे से लौट आए हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की। बैज ने राज्य में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हालिया कार्रवाइयों पर चर्चा करते हुए इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया। उन्होंने हाईकमान को अवगत कराया कि आदिवासी और ओबीसी नेतृत्व को निशाना बनाया जा रहा है।
भूपेश बघेल दिल्ली रवाना होंगे
दिल्ली से लौटने के बाद दीपक बैज ने मंगलवार को भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। इस बैठक में ईडी की जांच को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद बुधवार शाम भूपेश बघेल दिल्ली रवाना होंगे, जहां वे कांग्रेस नेतृत्व से मिलकर आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे।
दीपक बैज ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी भाजपा से कोई सवाल पूछा जाता है, तो ईडी की कार्रवाई शुरू हो जाती है। उन्होंने इसे कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने और संगठन को कमजोर करने की साजिश बताया।
सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा और भविष्य की रणनीति
दीपक बैज ने जानकारी दी कि होली के बाद कांग्रेस नेता सचिन पायलट छत्तीसगढ़ आएंगे, जिसके बाद पार्टी की भविष्य की रणनीति तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस अन्याय के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ेगी और सरकार की नीतियों का मजबूती से विरोध करेगी।
अनुशासनहीनता पर होगी कड़ी कार्रवाई
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी में अनुशासनहीनता करने वालों पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो नेता व्यक्तिगत स्वार्थ के चलते पार्टी लाइन से भटके हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस में अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कांग्रेस की आगे की रणनीति पर नजर
छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल के बीच कांग्रेस अब आक्रामक रुख अपनाने की तैयारी में है। पार्टी नेतृत्व ईडी की कार्रवाई के खिलाफ जनता को जागरूक करने और भाजपा पर सीधा हमला बोलने की रणनीति बना रहा है। आने वाले दिनों में कांग्रेस का विरोध और तेज हो सकता है, जिससे प्रदेश की राजनीति में नए मोड़ आने की संभावना है।