
TNR न्यूज – जांजगीर-चांपा। शिक्षा विभाग में पदस्थ एक लेखापाल को फार्म 16 के एवज में शिक्षक से 500 रुपये की रिश्वत मांगना भारी पड़ गया। शिकायत की पुष्टि होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) ने उसे निलंबित कर दिया है।
मामला अकलतरा विकासखंड का है, जहां शिक्षक उपेन्द्र कुमार धीवर ने लेखापाल भुवन लाल सिदार पर फार्म 16 जमा करने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। शिक्षक ने इसकी शिकायत 27 जनवरी 2025 को डीईओ से की थी।
मामले को गंभीरता से लेते हुए डीईओ ने तत्काल जांच कमेटी गठित की और रिपोर्ट जल्द सौंपने के निर्देश दिए। जांच के बाद आरोप सही पाए गए, जिसके आधार पर समिति ने लेखापाल के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की। इसके बाद डीईओ ने लेखापाल भुवन लाल सिदार को निलंबित कर दिया।
डीईओ के आदेश में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि फार्म 16 के एवज में 500 रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत जांच में सत्य पाई गई है।