
TNR न्यूज़, रायपुर। सावन सोमवार की आहट से पहले राजधानी से सटे एक गांव में नाग-नागिन के पूरे परिवार की अचानक मौजूदगी से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह अजीबो-गरीब घटना आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी में सामने आई है, जो रायपुर से मात्र 12 किलोमीटर दूर स्थित है।
स्थानीय निवासी इंद्रकुमार साहू के घर में यह रहस्यमयी दृश्य देखने को मिला, जहां टाइल्स के नीचे बने एक गड्ढे से अचानक दर्जनों सांप निकलने लगे। देखते ही देखते करीब 35 नाग-नागिन और उनके छोटे बच्चे घर में फैल गए। परिवार वालों ने बिना देर किए इसकी जानकारी पुलिस और वन विभाग को दी।
सूचना मिलते ही आरंग थाना पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर पास के जंगल में छोड़ दिया गया। सौभाग्यवश इस पूरी घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।
इस अप्रत्याशित घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत तो है, लेकिन साथ ही लोगों ने इसे धार्मिक आस्था से भी जोड़ा। कुछ ग्रामीणों ने इसे भगवान शिव का आशीर्वाद माना, तो कुछ इसे आने वाले सावन मास का शुभ संकेत मान रहे हैं।
सावन की शुरुआत से ठीक पहले नागों का यूं प्रकट होना गांवभर में चर्चा का विषय बना हुआ है।