निकाय चुनाव ब्रेकिंग: बैलेट से नहीं EVM से होगा चुनाव! जानें क्यों पलटी मार रही सरकार…TNR न्यूज़

 

TNR न्यूज़, रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार नगरीय निकाय चुनाव में बड़ा बदलाव करने जा रही है। अब राज्य के सभी शहरी निकायों के चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से कराए जाएंगे। इसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नगरीय प्रशासन मंत्री और डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि आगामी निकाय चुनाव ईवीएम के जरिए होंगे।

अध्यादेश लाएगी BJP?

गौरतलब है कि 2019 में कांग्रेस सरकार ने बैलेट पेपर के जरिए नगरीय निकाय चुनाव करवाए थे। अब साय सरकार ने ईवीएम से चुनाव कराने का निर्णय लिया है। इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग प्रस्ताव तैयार कर राज्य निर्वाचन आयोग को भेजेगा। आयोग के परीक्षण के बाद विधि विभाग की अनुमति मिलने पर अध्यादेश जारी किया जाएगा।

देर रात तक चला था वोटों की गिनती 

ईवीएम से चुनाव कराने का मुख्य कारण है बैलेट पेपर से चुनाव के परिणामों में लगने वाला अधिक समय। उदाहरण के तौर पर, 2010 में रायपुर महापौर चुनाव के दौरान देर रात तक मतगणना चली थी। इसके बाद ईवीएम के उपयोग पर जोर दिया गया।

इस बार महापौर पद के लिए प्रत्यक्ष चुनाव होंगे, जहां भारी मतदान की संभावना है। ऐसे में चुनाव प्रक्रिया को सरल और तेज बनाने के लिए ईवीएम का उपयोग किया जाएगा।

 

Post Comment

You May Have Missed