
TNR न्यूज़, रायपुर।
भारतीय जनता पार्टी शंकर नगर मंडल की ओर से डॉक्टर्स डे और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे के अवसर पर स्वास्थ्य एवं वित्त जगत में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विशेषज्ञों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मंडल अध्यक्ष राम प्रजापति के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों एवं सीए को शाल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वालों में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जयेश कावड़िया, फिजियोथैरेपी स्पेशलिस्ट डॉ. श्रीमती सोनाली षड़ंगी, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. कर्तव्य कावड़िया, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर.पी. चौबे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री राजकुमार अग्रवाल शामिल रहे।
इन सभी विशेषज्ञों ने इस सम्मान के लिए भारतीय जनता पार्टी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह सराहना उन्हें समाज सेवा के कार्यों को और बेहतर तरीके से निभाने की प्रेरणा देगी।
मौके पर गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर गुरुगोविंद सिंह वार्ड के पार्षद कैलाश बेहरा, मंडल महामंत्री हरिवंश वर्मा, नितिन श्रीवास्तव, भारत बया, मिलेश नायक, मीना सेन, गायत्री चंद्राकर, अविनाश चटर्जी, जय कुमार डे, सुनील परेतकर, चंद्रकांत बाउसे, लता जगत, यादव सहित भाजपा शंकर नगर मंडल के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने डॉक्टर्स और सीए के सामाजिक योगदान की सराहना की और उन्हें निरंतर समाज की सेवा करते रहने के लिए शुभकामनाएं दीं।