TNR न्यूज़, कोरबा। जिले के करतला थाना क्षेत्र के रीवा गांव से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा सुमन कंवर ने जहरीला पदार्थ सेवन कर आत्महत्या कर ली।
प्रेम संबंध और परिवार का विरोध
जानकारी के अनुसार, सुमन तुमान हाई सेकेंडरी स्कूल की छात्रा थी और एक युवक से प्रेम करती थी। दोनों के बीच शादी की बातचीत भी चल रही थी, लेकिन परिजनों ने इस रिश्ते से इनकार कर दिया। परिवार के इस फैसले से आहत होकर सुमन ने यह कदम उठा लिया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।