Gautam Adani Chhattisgarh visits : गौतम अडानी का छत्तीसगढ़ दौरा, प्लांटों का होगा निरीक्षण
TNR न्यूज – Gautam Adani Chhattisgarh visits : देश के प्रमुख उद्योगपति और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी 12 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ के कोरबा और रायपुर का दौरा करेंगे। इस दौरे में उनके साथ विदेशी फाइनेंसरों का एक दल भी मौजूद रहेगा।
इन प्लांट्स का करेंगे निरीक्षण
गौतम अडाणी के साथ अडाणी ग्रुप के सीईओ एस.जी. ख्यालिया और प्रोजेक्ट हेड नरेश गोयल भी शामिल होंगे। यह उच्चस्तरीय टीम सुबह 9 बजे रायगढ़ के जिंदल एयर स्ट्रिप पर पहुंचेगी। वहां से वे सीधे रायगढ़ प्लांट जाएंगे। इसके बाद 11 बजे चॉपर से कोरबा के ग्राम पताड़ी पहुंचेंगे और वहां ढाई घंटे तक रुकेंगे। दोपहर 3 बजे खरोरा प्लांट का निरीक्षण होगा, जहां शाम 6 बजे तक कार्यक्रम जारी रहेगा।
दौरे का महत्व
यह दौरा अडाणी ग्रुप के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इसमें हाल ही में अधिग्रहित लैंको कोरबा और जीएमआर खरोरा प्लांट्स का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान कंपनी की आगामी योजनाओं और रणनीतियों पर महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। साथ ही, विदेशी फाइनेंसरों की उपस्थिति से कंपनी के अंतरराष्ट्रीय निवेश संबंधों को मजबूती मिल सकती है।
Post Comment