शासकीय दू ब महिला महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
TNR न्यूज़ – आज दिनांक 5 फरवरी 2025 को नगर के प्रतिष्ठित शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नाकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर अकादमिक एवं अन्य क्षेत्रों में सर्वाधिक सफल छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि , सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, आर प्रसन्ना ने कहा कि भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं द्वारा महाविद्यालयों को अनुदान प्रदान कर प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
यह महाविद्यालय अपने प्रयासों से निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं को शुभकामनाएं दी साथ ही असफलता से डरे नही बल्कि असफलता से सीख लेने की बात कही। लक्ष्य निर्धारित कर उस दिशा में कड़ी मेहनत हेतु प्रोत्साहित किया । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने कहा कि सचिव महोदय के प्रयासों से उच्च शिक्षा विभाग के लंबित कार्यों में तेजी आयी है। विभिन्न समस्याओं का निराकरण समय पर संभव हो रहा है।
महाविद्यालय के संदर्भ में प्राचार्य ने बताया कि क्यूरी परियोजना अंतर्गत महाविद्यालय को एक करोड़ की राशि शोध एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए प्राप्त हुई । इस परियोजना से महाविद्यालय में शोध के क्षेत्र में सहयोग प्राप्त होगा। महाविद्यालय अपने प्राध्यापकों को लघु शोध परियोजनाओं हेतु राशि उपलब्ध कराता है। महाविद्यालय की जिन छात्राओं ने अकादमिक, खेल ,कला एवं संगीत, विभिन्न प्रतियोगिताओं, एनसीसी एवं एनएसएस आदि के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया उन्हें पुरस्कृत किया गया। छात्र संघ प्रभारी डॉक्टर वैभव आचार्य ने कार्यक्रम का संयोजन किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में इंदिरा देवी चंपा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के श्री रत्नेश जैन जी ने छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया।
कला संकाय से एम.ए अंतिम अंग्रेजी में प्रेमलता सिन्हा हिंदी में धनेश्वरी नायक, राजनीति शास्त्र में नेहा जैन, भूगोल में योगिता डहरिया, मनोविज्ञान में बरखा जैन, इतिहास में लता महिलांग, अर्थशास्त्र में संस्कृति अंनत, बी ए अंतिम में एकता तिवारी, बीपीएड में पायल माहेश्वरी, डिप्लोमा इन योगा में धारा वर्मा, विज्ञान संकाय में एमएससी वनस्पति शास्त्र में अंकिता सिंह, प्राणीशास्त्र मे शेफाली बारीक, रसायन में रुचिका चावला, गणित में पूनम साव, भौतिकी में भावना साहू, बीएससी गणित में निकिता वर्मा, बायो में युक्ति वर्मा, पीजीडीसीए में आरती सिंह, इसी प्रकार वाणिज्य संकाय में एमकॉम में पल्लवी चद्रवंशी, बीकॉम अंतिम में नजमा मिर्ज़ा, गृह विज्ञान में एमएससी मुस्कान लालवानी, क्षमा देवांगन, गीतिका बैस प्रथम स्थान पर रहीं। इसी प्रकार एनसीसी में सर्वश्रेष्ठ कैडेट नीतू रजक, एवं अन्य पांच कैडेट को श्रेष्ठ कैडेट का पुरस्कार प्राप्त हुआ। एनएसएस में श्रेष्ठ दलनायिका आरती एवं वैप्रल सौम्या को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. कल्पना मिश्रा व आभार डॉ. सरिता दुबे द्वारा किया गया।कार्यक्रम छात्रसंघ एवं पुरस्कार समिति द्वारा सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के पूर्व प्राध्यापक एवं वर्तमान प्राचार्य डॉ. शम्पा चौबे ,डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. वासु वर्मा, डॉ. एम एल वर्मा ,डॉ मधु श्रीवास्तव ,छात्रसंघ प्रभारी डॉ. वैभव आचार्य, डॉ. रागिनी पाण्डेय, डॉ रितु मारवाह, डॉ. प्रीति जायसवाल, डॉ कविता ठाकुर तथा महाविद्यालय के प्राध्यापक, अधिकारी- कर्मचारी, एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
डॉ स्वप्निल कर्महे के मार्गदर्शन में आनंदिता तिवारी ने शिव स्तुति प्रस्तुत की , शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्राओं ने योग नृत्य किया तथा नृत्य प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं ने गोंधुल नृत्य प्रस्तुत किया ।