शासकीय दू.ब. महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर में वॉलीबॉल (महिला) प्रतियोगिता का किया गया आयोजन – TNR न्यूज़
TNR News – शासकीय दू.ब. महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर (छ.ग.) के द्वारा दिनांक 05 अक्टूबर 2024 को अन्तर महाविद्यालयीन वॉलीबॉल (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आयोजक महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल अतिथि डॉ. विपिन चन्द्र शर्मा खेल समन्वयक उच्च शिखा विभाग, छ.ग. शासन अतिथि मोहम्मद अकरम खान छ.ग. ओलंपिक संघ संयुक्त सचिव, डॉ. रामानंद यदु, डॉ. प्रमोद मेने, डॉ. प्रकाश बैद्य एवं विभिन्न महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी उपस्थित रहे।
प्राचार्य मैडम ने खिलाड़ियों को अच्छे खेल पदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में कुल 08 महाविद्यालय जिसमें शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी, संत गुरू घासीदास शासकीय पी.जी. महाविद्यालय कुरुद, विप्र महाविद्यालय रायपुर, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर, शासकीय महाविद्यालय अभनपुर, शासकीय दू.ब. महिला स्नातकोत्तर गुरूकुल महिला महाविद्यालय रायपुर एवं महाराजा अग्रसेन इंटर नेशनल महाविद्यालय रायपुर ने भाग लिया।
पहला मैच शासकीय दू.ब. महिला महाविद्यालय रायपुर एवं महाराजा अग्रसेन इन्टरनेशनल महाविद्यालय के बीच हुआ जिनका स्को (2-0)। दूसरा मैच गुरूकुल महाविद्यालय एवं शासकीय महाविद्यालय अभनपुर स्कोर (2-0), तीसरा मैच विप्र महाविद्यालय एवं शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी स्कोर (2-0), चौथा मैच पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय एवं शासकीय पी.जी. महाविद्यालय कुरूद स्कोर (2-0) के बीच हुआ। सेमी फाईनल प्रथम मैच विप्र माविद्यालय एवं शासकीय माहविद्यालय अभनपुर (2-0) एवं दूसरा मैच शासकीय दू.ब. महिला माहविद्यालय रायपुर एवं शासकीय पी.जी. महाविद्यालय कुरूद (2-0) के बीच हुआ। फाइनल मैच विप्र महाविद्यालय एवं शासकीय दू.ब. महिला महाविद्यालय के बीच हुआ। जिसमें शास. दु. ब. महिला महाविद्यालय विजेता रही।
इस प्रतियोगिता द्वारा रायपुर सेक्टर टीम का गठन किया गया। जो 24 एवं 25 अक्टूबर 2024 को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी। जिसका आयोजन शासकीय दू.ब. महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा किया जाना है। इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ. कर्मिष्ठ शंभरकर द्वारा किया गया।
Thanks for this very informative article! For anyone looking for a detailed step-by-step guide on creating a Binance account, here’s a helpful resource I found: How to Register an Account on Binance. Hope it’s useful!