TNR न्यूज़, रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर का गोल्फ टूर्नामेंट “Chhattisgarh Open Golf Championship 2025” आयोजित होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट को लेकर राजधानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने विस्तृत जानकारी दी। छत्तीसगढ़ टूरिज्म इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का मुख्य प्रायोजक है।

1 करोड़ रुपये की इनामी राशि, कपिल देव होंगे विशेष अतिथि

यह टूर्नामेंट 25 फरवरी से नया रायपुर स्थित एक निजी रिसॉर्ट में शुरू होगा। इसमें 12 देशों के 126 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। विजेता टीम को 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी। खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव भी विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समापन समारोह में होंगे शामिल

टूर्नामेंट के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी मौजूद रहेंगे। इस प्रतियोगिता में देशभर के कई नामी गोल्फ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। हालांकि, मेजबान छत्तीसगढ़ से कोई भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में भाग नहीं लेगा।

12 देशों के खिलाड़ी होंगे शामिल

इस टूर्नामेंट में श्रीलंका, इटली सहित कई अन्य देशों के खिलाड़ी शिरकत करेंगे। साथ ही, देश के विभिन्न राज्यों से भी दिग्गज गोल्फर इसमें भाग लेंगे।

इस टूर्नामेंट के आयोजन से छत्तीसगढ़ को अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की नई पहचान मिलेगी और खेल पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

 

Similar Posts