TNR न्यूज़, दुर्ग। दुर्ग जिले में साइबर ठगों ने एक महिला को पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर 7.98 लाख रुपये की ठगी का शिकार बना लिया। ठगी का यह मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुई ठगी?
रूपल जैन, निवासी ऋषभ ग्रीन सिटी ओनिक्स, पुलगांव के मोबाइल नंबर पर मीनल अय्यर नामक व्यक्ति ने पार्ट टाइम जॉब ऑफर करने का संदेश भेजा। इसमें लिखा था कि यदि महिला नौकरी में रुचि रखती हैं तो ‘हां’ लिखकर जवाब दें। पीड़िता के जवाब देने के बाद, उसे एक वीडियो भेजकर उसका स्क्रीनशॉट लेने को कहा गया। इसके बदले पैसे मिलने की बात कही गई और एक रिसेप्शनिस्ट से संपर्क करने को कहा गया।
पीड़िता जब लिंक के जरिए संपर्क में आई, तो उसे टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जोड़ा गया और एक कोड भेजा गया। इसके बाद उससे बैंक अकाउंट की जानकारी मांगी गई। जब उसने अपना एसबीआई अकाउंट नंबर दिया, तो ठगों ने उसमें 120 रुपये ट्रांसफर किए और उसे ग्रुप में जोड़ लिया।
झांसे में फंसी महिला
टेलीग्राम ग्रुप में जुड़े रहने के दौरान, पीड़िता को स्क्रीनशॉट वाले टास्क पूरे करने के बदले 200 रुपये दिए गए। अगले दिन उसे 1300 रुपये मिले और फिर 3000 से 3900 रुपये तक की पेशकश होने लगी। धीरे-धीरे उसे लगातार टास्क दिए गए और पैसों का लेन-देन बढ़ता गया।
6 से 15 फरवरी के बीच, पीड़िता ने विभिन्न टास्क पूरे करने के नाम पर एसबीआई बैंक से 7,63,980 रुपये और यूनियन बैंक से 34,200 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए।
धोखाधड़ी का एहसास और ब्लैकमेलिंग
जब पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ और उसने अपने पैसे वापस मांगे, तो ठगों ने शर्त रखी कि अगर वह 6 लाख रुपये और ट्रांसफर करती है, तो उसे पुरानी रकम के साथ पूरी राशि वापस मिल जाएगी। यहीं पर उसे समझ आ गया कि वह एक संगठित साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुकी है। इसके बाद उसने पुलगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच में जुटी
शिकायत के आधार पर पुलगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब स्कैम का मामला है, जिसमें लोगों को छोटी रकम का लालच देकर बड़ी धोखाधड़ी की जाती है।
साइबर ठगी से बचाव के उपाय
1. अनजान लिंक या टेलीग्राम ग्रुप में शामिल न हों।
2. किसी को भी अपने बैंक अकाउंट की जानकारी साझा न करें।
3. छोटे लेन-देन से प्रभावित होकर बड़ी रकम ट्रांसफर न करें।
4. पार्ट टाइम जॉब के नाम पर मिले ऑफर्स को पहले अच्छे से वेरिफाई करें।
5. ऐसी किसी भी ठगी का शिकार होने पर तुरंत साइबर सेल या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं।
पुलिस ने नागरिकों से सतर्क रहने और ऑनलाइन धोखाधड़ी के जाल में न फंसने की अपील की है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है, ताकि इस गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।