शहीद नंदकुमार पटेल शासकीय महाविद्यालय बीरगांव में प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया
TNR न्यूज – शहीद नंदकुमार पटेल शासकीय महाविद्यालय बीरगांव में दिनांक 9. 1. 2025 को माननीय श्री मोतीलाल साहू,विधायक रायपुर ग्रामीण के आतिथ्य में व प्राचार्य डॉ प्रीति शर्मा की अध्यक्षता में प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नंदलाल देवांगन,महापौर,नगर पालिक निगम,बीरगांव, श्री कृपाराम निषाद,सभापति,नगर निगम बीरगांव,श्री ओम प्रकाश साहू,नेता- प्रतिपक्ष, नगर पालिक निगम बीरगांव उपस्थित थे ।कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत पौधे भेट कर किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया गया।
उन्होंने महाविद्यालय की आवश्यकताओं को मुख्य अतिथि के समक्ष रखा,महाविद्यालय के आडोटेरियम,अतिरिक्त दस कमरे,अधूरे बाउंड्री वॉल को पूर्ण कराने, महाविद्यालय में क्रीड़ा अधिकारी व ग्रंथपाल के पद का सृजन आदि की मांग रखी । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के विकास में अपना संपूर्ण योगदान देने का आश्वासन देते हुए शीघ्र ही ग्रन्थ पल एवं क्रीड़ा अधिकारी के पद का सृजन कराने का तथा प्रयोगशाला प्रयोग शालाओं के प्रयोगशालाओ के उपकरणों को शीघ्र उपलब्ध करवाने ,ऑडिटोरियम का निर्माण भी अतिशीघ्र करवाने का आश्वासन दिया ।
विशिष्ट अतिथि श्री नंदलाल देवांगनजी महापौर नगर पालिका निगम बिरगांव द्वारा महाविद्यालय की अधूरी बाउंड्री वॉल को जल्द ही पूर्ण करवाने एवं दो गेट लगाए जाने का आश्वासन दिया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के साथ विशिष्ट अतिथियों द्वारा सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं तथा विभिन्न सांस्कृतिक साहित्यिक व खेलकूद में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रमाण पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया। संयोजक डॉ ज्ञानेंद्र शुक्ला एवं डॉ हेमलाल वर्मा थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ कविता कोसरिया और डॉ युगबोध पटले एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ रोसमीना कुजूर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राजगीत द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में बीरगांव के,गणमान्य नागरिक ,विद्यार्थियों के पालक, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, ऑफिस स्टाफ के सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।
Post Comment