
TNR न्यूज़, रायगढ़। जिले के पुसौर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। थाना परिसर से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक मकान में मां और बेटी की लहूलुहान हालत में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल फारेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड को बुलाकर जांच शुरू कर दी गई।
मामला पुसौर थाना अंतर्गत गायत्री मंदिर के पास स्थित एक मकान का है, जहां 48 वर्षीय उर्मिला सिदार और उनकी 22 वर्षीय बेटी पूर्णिमा सिदार की हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, घटना के वक्त उर्मिला की छोटी बेटी किसी पारिवारिक कार्य से बाहर गई हुई थी। जब वह सुबह घर लौटी तो बरामदे में मां और बहन की खून से सनी लाश देखकर सन्न रह गई। उसने तुरंत पुसौर थाना को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर शवों का पंचनामा किया और हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई है। रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच हर एंगल से की जा रही है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। इस डबल मर्डर केस ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को दहला दिया है, बल्कि पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।