TNR न्यूज – जांजगीर-चाम्पा | जिले के नवापारा (सुकली) स्थित मौली दाई मंदिर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने मात्र तीन घंटे में खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण, चांदी का छत्र, चक्र, मुकुट, टीवी और अन्य सामान—कुल 1,91,000 रुपये मूल्य का माल बरामद किया गया है।
तीन घंटे में आरोपी गिरफ्तार
चोरी की रिपोर्ट प्रार्थी गोपाल प्रसाद कश्यप ने थाना जांजगीर में दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 07 मार्च की रात 07:30 से 08:00 बजे के बीच पूजा-अर्चना के बाद मंदिर में ताला लगाकर घर चले गए थे। 08 मार्च की सुबह 05:30 बजे जब बबलू महराज पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ मिला और मंदिर से बहुमूल्य सामान गायब था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS), अति. पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की गई।
मुखबिर की सूचना से आरोपी तक पहुंची पुलिस
जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वार्ड क्रमांक 10, पचेड़ा निवासी गौरीशंकर कश्यप (33 वर्ष) इस चोरी में शामिल है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने चोरी की बात कबूल की। आरोपी ने बताया कि उसने टांगी और पैरा कत्ता से मंदिर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण, माइक, एलईडी, डीटीएच व अन्य सामान चोरी कर अपने घर में छिपा दिया था।
पुलिस ने आरोपी के घर से चोरी का सारा सामान बरामद कर धारा 331(4), 305(a) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इनकी रही विशेष भूमिका
इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी (थाना प्रभारी जांजगीर), सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक वीरेंद्र भैना, आरक्षक आशुतोष कर्ष एवं आरक्षक नीतीश कुमार की अहम भूमिका रही।
जांजगीर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से मंदिर चोरी की गुत्थी सुलझ गई और श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले आरोपी को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया।