
TNR न्यूज़, रायपुर।
जिले की कमान संभालते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विजय अग्रवाल ने पुलिस महकमे में अनुशासन और कार्यप्रणाली सुधारने के लिए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। अपने पदभार ग्रहण करने के चंद दिनों के भीतर ही एसएसपी ने कार्रवाई की झड़ी लगा दी है।
इसी कड़ी में गांजा चोरी के मामले में निलंबित एक कांस्टेबल को बर्खास्त करने के बाद अब जुआ प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी पर गाज गिरी है। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र में जुआ गतिविधियों पर नजरअंदाजी करने पर थाना प्रभारी निरीक्षक महेश ध्रुव को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, 27 अप्रैल की रात नगर पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि हनुमान मंदिर के पास दादर रोड, स्ट्रीट लाइट के नीचे खुलेआम जुआ खेला जा रहा है। सूचना के आधार पर रात करीब 10:30 बजे पुलिस ने दबिश दी और मौके से नौ जुआरियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से ताश की पत्तियां, नगदी रकम, मोबाइल फोन, स्कूटी और मोटरसाइकिल बरामद की गई।
इस मामले में आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
हालांकि यह क्षेत्र पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां थाना प्रभारी द्वारा इस तरह की गतिविधियों की अनदेखी और रोकथाम में लापरवाही बरती गई। इस पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी विजय अग्रवाल ने निरीक्षक महेश ध्रुव को लाइन अटैच कर दिया।
एसएसपी का यह सख्त रुख पुलिसिंग में सुधार और अपराध नियंत्रण को लेकर उनकी प्राथमिकता को दर्शाता है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में विभागीय लापरवाही पर इसी तरह की और कार्रवाई हो सकती है।