TNR न्यूज़ – कोरबा के बालको थाना क्षेत्र में तीन लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला किया। घटना लालघाट शराब दुकान के पास नया रिसदा रोड की है। 25 वर्षीय अजीत यादव अपनी बाइक से रिसदा की ओर जा रहा था, तभी तीन युवकों ने उसे रोक लिया और हमला कर दिया।
आरोपियों ने पहले बियर की बोतल से अजीत के सिर पर वार किया, फिर चाकू से उसके पेट पर हमला किया। पीड़ित अजीत के अनुसार, भदरापारा निवासी विजय ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते यह हमला किया। कुछ महीने पहले विजय की किसी अन्य युवक से हुई लड़ाई में अजीत ने बीच-बचाव किया था, जिसका बदला लेने के लिए यह वारदात की गई।
घटना के वक्त आसपास मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे और किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। हमले के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलते ही बालको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अजीत को कोरबा के जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।