TNR न्यूज़, रायपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना केंद्र और छत्तीसगढ़ सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत प्रदेशभर के आवासहीन परिवारों को किफायती दरों पर पक्के मकान उपलब्ध कराए जाते हैं। राज्य में इस योजना का संचालन नगरीय निकायों के माध्यम से किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व और उपमुख्यमंत्री (नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग) अरुण साव के मार्गदर्शन में पात्र नागरिकों को आवास प्रदान किए जा रहे हैं।

मोर मकान, मोर आस” अभियान के तहत रायपुर में आवास आबंटन

रायपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत “मोर मकान, मोर आस” अभियान के अंतर्गत 180 परिवारों को आवास आवंटित किए गए। जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार, नगर पालिक निगम रायपुर के चतुर्थ तल स्थित सामान्य सभा कक्ष में यह प्रक्रिया संपन्न हुई।

मठपुरैना, सोनडोंगरी, दलदलसिवनी और कचना क्षेत्र के लाभार्थियों को आवासों का आवंटन पूरी पारदर्शिता के साथ लॉटरी पद्धति द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा के अधीक्षण अभियंता संजय बागड़े, प्रभारी सहायक अभियंता अमित बोस और उप अभियंता मानसी सिंघानिया उपस्थित रहे।

11044 मकानों में से 8986 का आबंटन पूरा

प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक के तहत रायपुर में कुल 11044 मकानों को स्वीकृति मिली है, जिनमें से 8986 मकानों का आबंटन पूरा हो चुका है। लाभार्थियों द्वारा अंशदान की राशि जमा करने के बाद, उन्हें सभी सुविधाओं से युक्त मकानों का पजेशन सौंपा जा रहा है।

निर्माण एजेंसियों को मकानों में आने वाली समस्याओं, जैसे लीकेज, सीपेज, पेंटिंग, प्लास्टर क्रैक आदि की मरम्मत की जिम्मेदारी दो वर्षों तक उठानी होगी। पजेशन से पहले हितग्राही अपने आवास का संपूर्ण निरीक्षण कर सकते हैं, जिसके बाद ही उन्हें मकान सौंपा जाता है।

Similar Posts