
TNR न्यूज – Pradhanamntri Loan Scheme : Bilaspur : छत्तीसगढ़ के न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी ठगी का मामला सामने आया है, जहां प्रधानमंत्री ऋण योजना के नाम पर एक किसान से 4.5 लाख रुपये की ठगी की गई। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सारधा निवासी किसान अमित कुमार से मनोहर रात्रे नामक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री ऋण योजना के तहत 6 लाख रुपये का लोन दिलाने का झांसा दिया। इस दौरान उसने किसान से आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, पासबुक की फोटो कॉपी और एक ब्लैंक चेक ले लिया।
किसान लोन की प्रतीक्षा कर रहा था, लेकिन 4 अप्रैल को आरोपी ने किसान के बैंक खाते से चेक के माध्यम से 4.5 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए। जब पैसे कटने का मैसेज किसान को मिला तो उसके होश उड़ गए।
किसान ने आरोपी को कॉल किया, लेकिन उसका फोन बंद मिला। पीड़ित ने तत्काल सिरगिट्टी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मनोहर रात्रे की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।