जांजगीर – अकलतरा पुलिस ने लूटपाट और हत्या के प्रयास के मामले में तीन नकाबपोश आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी वार्ड नंबर 14, हॉस्टल मोहल्ला, कोटाडबरी, चांपा के रहने वाले हैं।

पुलिस के अनुसार, महेंद्र साहू, निवासी अधियारी पाठ, अकलतरा, 20 फरवरी की रात करीब 9:30 बजे सिंघानिया पेट्रोल पंप से बाइक में पेट्रोल भरवाकर सीसीआई रोड, लाल चौक के रास्ते अपने घर जा रहे थे। राधा कृष्ण मंदिर के पास तीन नकाबपोशों ने उन्हें रोक लिया और जबरन उनकी जेब से 1500 रुपये लूट लिए। इसके बाद धारदार हथियार और बेल्ट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गए।

घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद, अकलतरा पुलिस ने धारा 309(4), 109, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देश पर पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मुकेश्वर उर्फ मुकेश, संतोष कुर्रे और मनीष यादव, सभी निवासी कोटाडबरी, चांपा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

Similar Posts