TNR न्यूज़, रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेश बघेल के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई की। भिलाई स्थित उनके निजी आवास समेत कुल 14 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है। इस दौरान भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के घर पर भी जांच एजेंसी ने दबिश दी है। यह कार्रवाई कथित वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों को लेकर की जा रही है।

 

विधानसभा में हंगामा, कांग्रेस विधायकों का बहिष्कार

ईडी की इस कार्रवाई को लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। कांग्रेस विधायकों ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया और भिलाई के लिए रवाना हो गए। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यह कार्रवाई केंद्र सरकार के इशारे पर की जा रही है, ताकि विपक्षी दलों को दबाने की कोशिश की जा सके।

 

CM विष्णुदेव साय का बयान – “यह नियमित जांच, घोटालों की हो रही जांच”

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के 5 साल के कार्यकाल में कई घोटाले हुए, जिनकी जांच अब केंद्रीय एजेंसियां कर रही हैं। उन्होंने कहा,

“कई लोग पहले ही जेल जा चुके हैं और कई लोग जेल जाने की तैयारी में हैं। यह एक नियमित प्रक्रिया है और इसमें प्रदेश सरकार का कोई दखल नहीं है।”

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ईडी एक स्वतंत्र केंद्रीय एजेंसी है और वह कानूनी आधार पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कांग्रेस के आरोपों को दुर्भावनापूर्ण और बेबुनियाद बताया।

 

ईडी की कार्रवाई – सुबह 7 बजे से जारी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा

जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम सुबह 7 बजे तीन इनोवा कारों में सवार होकर भिलाई स्थित भूपेश बघेल के घर पहुंची। बंगले के भीतर केंद्रीय एजेंसी की जांच जारी है, जबकि बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का बड़ा जमावड़ा लग गया है।

 

भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया

अब तक पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। हालांकि, उनके समर्थकों का कहना है कि यह सरकार द्वारा विपक्ष को दबाने की एक सोची-समझी साजिश है।

 

राजनीतिक हलचल तेज, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन संभव

ईडी की इस कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस नेताओं ने इसे प्रतिशोध की राजनीति बताया है, वहीं बीजेपी इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम मान रही है। माना जा रहा है कि कांग्रेस इस कार्रवाई के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन कर सकती है।

 

Similar Posts