TNR न्यूज – रायपुर : सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, कोहका नेवरा में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर फरवरी 2025 में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, रायपुर तथा राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित है। इसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
इन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, क्विज, रंगोली एवं चित्रकला का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में कोहका नेवरा महाविद्यालय के साथ साथ आसपास के विद्यालयों के भी छात्र-छात्राएं शामिल हुए। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र के साथ नगद पुरुस्कार भी प्रदान किए गए। इस आयोजन का उद्देश्य नोबेल पुरस्कार विजेता भारत रत्न सर सी. वी. रमन की उपलब्धियों को याद करते हुए छात्रों एवं युवाओं में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना था।
कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. एम.एल. वर्मा (प्राचार्य), संयोजक डॉ. संध्या लांजेवार, सह-संयोजक श्रीमती संगीता बंजारे, आयोजन सचिव श्री दिनेश कुमार बंजारे तथा समन्वयक डॉ. आशीष कुमार आसटकर हैं।
माँ सरस्वती की वंदना के साथ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम समन्वयक डॉ आशीष कुमार आसटकर के द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के इतिहास एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए सर सी वी रमन की उपलब्धियों की व्याख्या की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम एल वर्मा द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में संबोधित करते हुए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2025 की थीम की व्याख्या की गई एवं विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विज्ञान और नवाचार के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसके अंतर्गत रंगोली, चित्रकला, विज्ञान मॉडल एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इन प्रतियोगिताओं में सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ-साथ तिल्दा नेवरा के पीएम श्री प्रियदर्शनी शासकीय विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर तथा केरला पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
रंगोली प्रतियोगिता में कुल नौ विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा युक्ति यदि को प्रथम पुरस्कार, पीएम श्री प्रियदर्शनी शासकीय विद्यालय की छात्रा रामेश्वरी साहू को द्वितीय पुरस्कार तथा सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की छात्रा ऐश्वर्या वर्मा को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुए।
*चित्रकला प्रतियोगिता* में कुल 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय की छात्रा योगिता सेन को प्रथम पुरस्कार, पीएम श्री प्रियदर्शनी शासकीय विद्यालय की छात्रा अर्चिता निषाद को द्वितीय पुरस्कार तथा इसी विद्यालय से साक्षी साहू को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुए।
विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में कुल 17 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र अर्जुन शर्मा को प्रथम पुरस्कार, सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय के छात्र धनेंद्र कुमार को द्वितीय पुरस्कार तथा उसी संस्था की छात्रा गायत्री वर्मा को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुए।
क्विज प्रतियोगिता (विद्यालय स्तर) में पीएम श्री प्रियदर्शनी शासकीय विद्यालय की टीम (काव्य पटेल, यश शर्मा, ओवैस रज़ा) को प्रथम पुरस्कार, सरस्वती शिशु मंदिर की टीम (सूर्यकुमार, खेमराज वर्मा, हेमंत पटेल) को द्वितीय पुरस्कार तथा केरला पब्लिक स्कूल की टीम (वेदांत वर्मा, कामेश देव सोनवानी, सेजल मिश्रा) को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुए।
महाविद्यालय स्तर के क्विज प्रतियोगिता में धनेंद्र कुमार, नंदिनी वर्मा, लक्ष्मी वर्मा की टीम को प्रथम पुरस्कार, प्रीतम कुमार वर्मा, यमुना निषाद, दीपिका ध्रुव की टीम को द्वितीय पुरस्कार तथा शैलेश कुमार, रोशन, रंजीत प्रजापति की टीम को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुए।
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम एल वर्मा द्वारा समस्त विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि पुरस्कार प्रदान किए गए तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
साथ ही उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। पुरस्कार न पाने वाले विद्यार्थियों को हिम्मत न हारने एवं सतत प्रयास करने के लिए प्रेरित किया.
अंत में आगे होने वाली व्याख्यान श्रृंखला के बारे में भी विधार्थियों को जानकारी दी गई. कार्यक्रम का संचालन डॉ आर्ची मिश्रा के द्वारा किया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राकेश देड़गवें, डॉ जावेद शाह, डॉ शांति इक्का, श्रीमती संगीता बंजारे, सुश्री राजश्री भारद्वाज, श्री अजय जैन, श्रीमती अमिता बिसेन, श्रीमती शाहीना बानो, श्रीमती कुशलमणी, सुश्री मुक्ति वर्मा, सुश्री बरखा नाग, सुश्री , सुश्री प्रियंका डहरे, सुश्री ईश्वरी साहू सहित महाविद्यालय के अन्य अतिथि प्राध्यापक एवं स्टाफ तथा बड़ी संख्या में विधार्थी उपस्थित रहे.