TNR न्यूज़, रायपुर।
काठाडीह स्थित शिवांश इंटरनेशनल स्कूल ने नागपुर में आयोजित ऑल इंडिया कल्चरल ओलंपियाड प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर एक स्वर्णिम अध्याय की शुरुआत की है।
प्रतियोगिता के सेमी क्लासिकल डांस –
जूनियर कैटेगरी में ऐशा साहू ने प्रथम और अमृता नायक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं मॉडर्न डांस फॉर्म – जूनियर कैटेगरी में शिवांश ग्रुप ने प्रथम स्थान हासिल कर समस्त अंचल का नाम रोशन किया।
इसके साथ ही कौशल महोत्सव –
ऑल इंडिया नेशनल कम्पटीशन ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स में भी शिवांश के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सेमी क्लासिकल डांस फॉर्म में ऐशा साहू (सीनियर कैटेगरी) और अमृता नायक (जूनियर कैटेगरी) ने क्रमशः द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
संगीत क्षेत्र में भी शिवांश के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कैसियो इंस्ट्रूमेंट में सृजन गिरी गोस्वामी ने प्रथम स्थान तथा लाइट म्यूजिक कैटेगरी में ओजस्वी ठाकुर ने द्वितीय स्थान अर्जित किया।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती दीपाली त्रिपाठी ने सभी प्रतिभागी छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।