
TNR न्यूज़ : जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में जल्द ही गरीबों और श्रमिकों को मात्र 5 रुपए में भरपेट भोजन मुहैया कराया जाएगा। “शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना” के तहत यह सुविधा दी जाएगी। योजना का संचालन संजय मार्केट पुलिस चौकी के पास होलसेल सब्जी मार्केट की पहली मंजिल से किया जाएगा।
श्रम पदाधिकारी कार्यालय से इस संबंध में नगर निगम आयुक्त को पत्र जारी कर दिया गया है। योजना के तहत लाभार्थियों को एक थाली में चावल, दाल, सब्जी, अचार सहित अन्य सामग्री परोसी जाएगी। यह पहल खास तौर पर निर्धन वर्ग और निर्माण श्रमिकों के लिए राहतभरी साबित हो सकती है।
पंजीकृत श्रमिकों को मिलेगा प्राथमिकता
योजना का प्राथमिक लाभ छत्तीसगढ़ भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिकों को मिलेगा। हालांकि, यदि कोई निर्माण श्रमिक अभी तक पंजीकृत नहीं है, तो वह भी पंजीयन करवाकर इस योजना का लाभ उठा सकेगा।
गुणवत्ता पर रहेगी नजर
भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। कुछ अन्य जिलों में इस योजना को पहले ही सफलतापूर्वक लागू किया गया है, और अब इसका विस्तार बस्तर जिले तक किया जा रहा है।
स्थल का निरीक्षण, जल्द होगा शुभारंभ
नगर निगम महापौर संजय पांडेय ने MIC सदस्य, पार्षदों और निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा के साथ चयनित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि यह योजना गरीबों और श्रमिकों के लिए बेहद लाभकारी होगी, जिसमें कम कीमत में भरपेट पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। योजना को नगर निगम और श्रम विभाग संयुक्त रूप से संचालित करेंगे।