चार दिन से लापता छात्रों की अब तक खबर नहीं, पुलिस का प्रयास नाकाम
TNR news : अंबिकापुर। शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र से लापता हुई दो छात्राओं का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस, सीसीटीवी फुटेज की मदद से उनकी तलाश कर रही है। वहीं, परिजनों ने किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर जानकारी साझा करने की अपील की है।
बताया जा रहा है कि दोनों छात्राएं गांधीनगर थाना क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा आठवीं की छात्राएं हैं। 25 अक्टूबर की सुबह वे स्कूल जाने के नाम पर घर से निकली थीं, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचीं। शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने अपनी ओर से खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि दोनों छात्राओं को बनारस रोड पर देखा गया था। उस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है, और मामला दर्ज कर लिया गया है। छात्राओं की लगातार तलाश जारी है।
सीसीटीवी में दिखीं –
परिजनों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें वे दोनों बनारस रोड की ओर पैदल जाती हुई दिखाई दीं। सीसीटीवी कैमरों की रेंज समाप्त होने के बाद उनकी कोई जानकारी नहीं मिली।
स्कूल न पहुंचीं, घर भी नहीं लौटीं, आखिर कहां गईं –
जानकारी के अनुसार, सेंट्रल स्कूल में पढ़ने वाली आठवीं कक्षा की छात्राएं आयुषी भगत और साक्षी लकड़ा 25 अक्टूबर की सुबह मनेंद्रगढ़ रोड स्थित अपने घर से स्कूल के लिए निकलीं। शाम तक जब वे वापस घर नहीं पहुंचीं तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। स्कूल से संपर्क करने पर पता चला कि वे स्कूल पहुंची ही नहीं थीं। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गांधीनगर थाने में दर्ज करा दी है।