
TNR न्यूज़, गरियाबंद।
जिले के अमलीपदर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कोर्ट के आदेश का पालन कराने पहुंचे एक कर्मचारी पर ग्रामीणों ने दिनदहाड़े जानलेवा हमला कर दिया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया, वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, मामला ग्राम मूढगेलमाल माहुलपारा का है। यहां दो परिवारों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। न्यायालय ने हाल ही में इस प्रकरण में फैसला सुनाते हुए एक परिवार के पक्ष में आदेश जारी किया और दूसरे पक्ष, यादव परिवार को कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे।
इसी आदेश के अनुपालन हेतु 24 अप्रैल को कोर्ट आदेशिका वाहक (बैलिफ) रामराव सोलंके गांव पहुंचे थे। जब उन्होंने यादव परिवार को कोर्ट के निर्णय से अवगत कराते हुए कब्जा हटाने को कहा, तो अचानक नाराज ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई और यादव परिवार के सदस्यों ने रामराव सोलंके को जमीन पर गिराकर लात-घूंसों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के समय मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारी, कोटवार, पटवारी और कई ग्रामीण मौजूद थे। हमले के दौरान रामराव सोलंके का मोबाइल फोन और बैग भी छीन लिया गया तथा उनके पास मौजूद महत्वपूर्ण दस्तावेजों को फाड़ दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई। पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 पुरुष और 3 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में मेघनाथ यादव, चुलेश्वर यादव, दिलेश्वरी यादव, चयमनी यादव, गौमनी यादव और खमय बाई यादव शामिल हैं। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है और गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कोर्ट के आदेशों में बाधा डालने और सरकारी कर्मचारी पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।