TNR न्यूज़, रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बड़ी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी बरामद की है। मामला आमानाका चेक पॉइंट का है, जहां पुलिस ने नियमित चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध इनोवा कार को रोका। जांच में कार के अंदर एक विशेष गुप्त चैंबर पाया गया, जिसमें करीब साढ़े 4 करोड़ रुपये नकद रखे हुए थे।
कैसे पकड़ी गई गाड़ी?
मिली जानकारी के अनुसार, इस इनोवा कार में तीन लोग सवार थे। कार पर भारतीय नंबर प्लेट लगी थी और इसे नागपुर की ओर जाना था। पुलिस को कार की गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिसके बाद गहन जांच शुरू की गई। जब कार की तलाशी ली गई, तो उसमें एक छिपा हुआ चैंबर मिला, जिसमें बड़ी मात्रा में नकदी भरी हुई थी।
आरोपियों ने नहीं दिया स्पष्ट जवाब
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की गई, लेकिन उन्होंने नकदी के स्रोत को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं दी। उनका कहना था कि उन्हें सिर्फ गाड़ी को नागपुर के पास पहुंचाने के लिए कहा गया था और उन्हें रकम की जानकारी नहीं थी।
हवाला या सट्टे की रकम होने की आशंका
पुलिस को संदेह है कि यह राशि हवाला या सट्टेबाजी से जुड़ी हो सकती है। हालांकि, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए इसे अब आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। आयकर विभाग के अधिकारी अब नकदी के स्रोत और इसके असली मालिक का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।
पुलिस और प्रशासन सतर्क
इस मामले में सीएसपी आईपीएस अमन झा ने पुष्टि की है कि बरामद नकदी मुंबई भेजी जा रही थी। इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन सतर्क हो गए हैं। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस रकम का इस्तेमाल किसी चुनावी फंडिंग या अन्य अवैध गतिविधियों के लिए किया जा रहा था।
फिलहाल पुलिस की टीम और आयकर विभाग नकदी के असली मालिक और इसके इस्तेमाल के उद्देश्य को लेकर गहराई से जांच में जुट गए हैं।