
TNR न्यूज़, दुर्ग। जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बेलौदी मालूद गांव में बीती रात दर्दनाक हादसा हो गया। रात करीब 9 बजे एक तेज़ रफ्तार और अनियंत्रित ट्रैक्टर ने घर के बाहर बैठी महिलाओं और बच्चों को रौंद दिया। इस भीषण दुर्घटना में 8 वर्षीय बच्ची संतोषी निषाद और उसकी मां सरस्वती देशमुख (55 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलने पर जेवरा सिरसा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल दुर्ग भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी में रखवाया गया है।
इस हादसे में घायल एक बच्ची को गंभीर अवस्था में यशोधरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि दो अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
गांव में मातम का माहौल:
इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवज़ा देने की मांग की है।