TNR न्यूज – janjgir Champa yu | जिला पुलिस जांजगीर-चाम्पा द्वारा सट्टे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में थाना चाम्पा और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो सट्टा संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से दो मोबाइल फोन और ₹1,00,500 नकद बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. विजय कसेर (43 वर्ष), निवासी सोनारिन घाट, चाम्पा
  2. प्रकाश देवांगन (39 वर्ष), निवासी बरछा पारा, चाम्पा

कैसे हुई कार्रवाई?

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भाले राय मैदान, चाम्पा में विजय कसेर मोबाइल के माध्यम से क्रिकेट सट्टा चला रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जहां विजय कसेर और प्रकाश देवांगन को चैंपियन ट्रॉफी क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

आरोपियों के पास से
दो मोबाइल फोन (सट्टे से जुड़ी जानकारी के साथ)
₹1,00,500 नकद
बरामद किए गए।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 7, छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर 01 मार्च 2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

 

Similar Posts