
TNR न्यूज़, रायपुर।
राजधानी में वन्यजीव तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वन विभाग की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। विभाग की विशेष उड़नदस्ता टीम ने मोवा क्षेत्र में दबिश देकर हिरण के सींग और अन्य अवशेषों के साथ दो तस्करों को धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान यासिर खान और फराज खान के रूप में हुई है।
सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी हिरण के अंगों की तस्करी में लिप्त थे और गुप्त रूप से इन्हें बेचने की फिराक में थे। जैसे ही विभाग को इस गतिविधि की सूचना मिली, तुरंत एक सटीक योजना बनाई गई और टीम ने मोवा इलाके में दबिश दी। गिरफ्तारी के वक्त आरोपियों ने विरोध करने की कोशिश की, लेकिन विभाग की सतर्क और प्रशिक्षित टीम ने स्थिति पर नियंत्रण पाते हुए उन्हें काबू कर लिया।
यह अभियान प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राव साहब के निर्देशन में तथा रायपुर के वन मंडलाधिकारी और संयुक्त वन मंडलाधिकारी के नेतृत्व में चलाया गया। ऑपरेशन का नेतृत्व उड़नदस्ता अधिकारी और रायपुर रेंजर दीपक तिवारी ने किया। उनके साथ BFO अमृत पाल सिंह, भूपेंद्र खैरवार, दीपक वर्मा, गोस्वामी तथा सहयोगी यशपाल भी इस अभियान में शामिल थे।