TNR न्यूज़, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली सरकार ने सोमवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। 1.65 लाख करोड़ रुपये के इस बजट को सरकार ने राज्य के विकास को गति देने वाला बताया, लेकिन विपक्ष ने इसे पूरी तरह दिशाहीन और विनाशकारी करार दिया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार पर तीखा हमला बोला।
भूपेश बघेल का तंज – ‘सिंगल माइक पॉडकास्ट’
पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने बजट को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के लंबे बजट भाषण पर कटाक्ष करते हुए लिखा –
“ये था क्या? ये बजट भाषण था, गणतंत्र दिवस का भाषण था या किसी कवि सम्मेलन की भूमिका थी? ये जनता तो छोड़िए, भाजपा के लोगों को भी खुद समझ नहीं आया होगा।”
बघेल ने आगे कहा कि बजट में आम जनता के लिए कोई राहत नहीं है। किसानों, युवाओं और महिलाओं के लिए कोई ठोस घोषणा नहीं की गई है। उन्होंने इसे पूरी तरह निराशाजनक बताते हुए कहा कि सरकार ने लोगों की उम्मीदों को तोड़ दिया है।
दीपक बैज ने बताया ‘छत्तीसगढ़ के विनाश का बजट’
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी साय सरकार के बजट पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह बजट विकास नहीं, बल्कि विनाश का दस्तावेज है।
“यह बजट सिर्फ कोरी कल्पना पर आधारित है। इसमें न कोई नीति है, न कोई विजन। पिछले बजट का एक भी पैसा गांव और शहरों तक नहीं पहुंचा, तो इस बार की घोषणाओं पर जनता कैसे भरोसा करे? यह पूरी तरह दिशाहीन और विनाशकारी बजट है।”
दीपक बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने आम जनता के मुद्दों को नजरअंदाज कर सिर्फ दिखावटी घोषणाएं की हैं।
सरकार की प्राथमिकताएं और विपक्ष का सवाल
साय सरकार के इस बजट में विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की घोषणा की गई है, लेकिन विपक्ष इसे जमीनी हकीकत से दूर बता रहा है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि बजट में वास्तविक समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, बल्कि महज आंकड़ों का खेल दिखाया गया है।
अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस बजट को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच किस तरह की बहस देखने को मिलती है और यह बजट छत्तीसगढ़ के विकास पर कितना प्रभाव डालता है।