TNR न्यूज़, आज का पंचांग – सोमवार, 4 अगस्त 2025
तिथि – शुक्ल पक्ष दशमी
मास – श्रावण माह
पक्ष – शुक्ल
वार – सोमवार
सूर्य मास – श्रावण
संवत्सर – प्रमादि
विक्रम संवत – 2082
शक संवत – 1947
दिनांक – 4 अगस्त 2025
पंचांग विवरण
तिथि समाप्ति – दशमी तिथि रात्रि 09 बजकर 48 मिनट तक, उसके बाद एकादशी
नक्षत्र – अनुराधा रात्रि 07 बजकर 10 मिनट तक, फिर ज्येष्ठा
योग – वज्र दोपहर 01 बजकर 44 मिनट तक, फिर सिद्धि
करण – तैतिल रात्रि 09 बजकर 48 मिनट तक, फिर गर
चंद्रमा – वृश्चिक राशि में
सूर्य – कर्क राशि मे
सूर्य-चंद्र उदय और अस्त
सूर्योदय – प्रातः 05 बजकर 37 मिनट पर
सूर्यास्त – सायं 06 बजकर 58 मिनट पर
चंद्रोदय – रात्रि 03 बजकर 34 मिनट (5 अगस्त को)
चंद्रास्त – दिन में 05 बजकर 06 मिनट
व्रत और पर्व
श्रावण सोमवार व्रत – भगवान शिव को समर्पित विशेष व्रत
सोमवार का उपवास – संतान सुख, वैवाहिक सुख और आरोग्यता के लिए
इस दिन शिव अभिषेक, रुद्राभिषेक एवं जलार्पण अत्यंत पुण्यदायी माना गया है
शुभ मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 12 से 12 बजकर 50 मिनट तक
चर मुहूर्त – प्रातः 11 से 12 बजकर 30 मिनट तक
लाभ चौघड़िया – प्रातः 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक
शुभ चौघड़िया – दोपहर 12 से 01 बजकर 30 मिनट तक
अशुभ मुहूर्त
राहुकाल – प्रातः 07 बजकर 30 मिनट से 09 बजे तक
गुलिक काल – दोपहर 01 बजकर 30 मिनट से 03 बजे तक
यमघण्ट काल – प्रातः 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजे तक
दुर्मुहूर्त – दोपहर 12 बजकर 50 मिनट से 01 बजकर 45 मिनट तक
दिशा शूल
आज पूर्व दिशा में यात्रा वर्जित मानी गई है
यदि यात्रा आवश्यक हो तो दही खाकर निकलें
सोमवार व्रत विशेष उपाय
शिवलिंग पर जल, दूध और बेलपत्र चढ़ाएं
ॐ नमः शिवाय का जाप कम से कम 108 बार करें
सफेद वस्त्र धारण करें
उपवास के दौरान फलाहार करें
शिव को शुद्ध जल में काले तिल मिलाकर अर्पित करें