Breaking: सरकार ने ऐसा क्या दिया आदेश? जिसके बाद 9 डाक्टरों ने दिया इस्तीफा…TNR न्यूज
TNR न्यूज, दुर्ग: जिले के चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के 9 डॉक्टरों ने इस्तीफा दे दिया है। इन डॉक्टरों ने सरकारी आदेश के तहत प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक के खिलाफ विरोधस्वरूप इस्तीफा दिया है। इस्तीफा देने वालों में सभी वरिष्ठ डॉक्टर हैं, जिनमें 3 सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल हैं। डॉक्टरों का कहना है कि प्रैक्टिस पर रोक के साथ-साथ उनकी सैलरी में भी 20% की कटौती की गई है।
राज्य सरकार ने सरकारी डॉक्टरों के निजी अस्पतालों में प्रैक्टिस पर पाबंदी लगा दी है। इसके विरोध में कचांदुर भिलाई स्थित चंदूलाल चंद्राकर शासकीय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया है। सूत्रों के अनुसार, इस्तीफा देने वालों में मेडिसिन, सर्जरी, शिशु रोग, स्त्री रोग, निश्चेतना और रेडियोलॉजी जैसे विभागों के विभागाध्यक्ष भी शामिल हैं।
इस्तीफा देने वाले डॉक्टरों की सूची में शामिल हैं:
डॉ. रुपेश कुमार अग्रवाल (HOD, Pediatrics)
डॉ. नविल शर्मा (HOD, Surgery)
डॉ. नरेश देशमुख (AP, Anesthesia)
डॉ. कौशल (HOD, Anesthesia)
डॉ. समीर कठारे (HOD, Radio Diagnosis)
डॉ. अंजना (HOD, Obstetrics and Gynecology)
डॉ. करण चंद्राकर (Associate Professor, Pathology)
डॉ. सिंघल (HOD, Medicine)
डॉ. मिथलेश कुमार यदु (SR, Pediatrics)