
TNR न्यूज़, जशपुर।
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कोतबा चौकी क्षेत्र में एक युवक ने एकतरफा प्रेम में पागल होकर नई-नई शादीशुदा महिला पर जानलेवा हमला कर दिया। यह हमला उस वक्त हुआ जब पीड़िता अपने ससुराल में थी। आरोपी युवक ने आधी रात के समय ससुराल में घुसकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूत्रों के अनुसार, पीड़िता की हाल ही में शादी हुई थी और वह अपने ससुराल में ससुराल वालों के साथ रह रही थी। अचानक आरोपी युवक ने घर में घुसकर महिला पर हमला बोल दिया। जब परिजनों को इस वारदात की जानकारी हुई तो उन्होंने तुरंत महिला को पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। डॉक्टरों के मुताबिक महिला के हाथ में गहरे जख्म हैं, जिनमें लगभग 29 टांके लगाए गए हैं।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। साथ ही पुलिस पीड़िता के परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि हमलावर के बारे में ठोस जानकारी जुटाई जा सके।
फिलहाल पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।