TNR न्यूज – रायपुर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अंतर्गत समाजशास्त्र विभाग एवं यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में “यातायात सुरक्षा एवं महिला उत्पीड़न” विषय पर एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि “महिला शक्ति ही देश की सबसे बड़ी शक्ति है।”
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित जिला अभियोजन अधिकारी एवं उपसंचालक अभियोजन कार्यालय, रायपुर, आरती गुप्ता ने महिला उत्पीड़न विषय पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने संविधान द्वारा प्रदत्त महिलाओं के अधिकारों एवं भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं और अनुच्छेदों का उल्लेख करते हुए बताया कि महिला अस्मिता के विरुद्ध किसी भी प्रकार का कृत्य दंडनीय अपराध है, जिसमें साइबर अपराध भी शामिल है, तथा इसके लिए सख्त सजा का प्रावधान है।
यातायात सुरक्षा पर अपने वक्तव्य में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल की निरीक्षक मीना चौधरी, जो स्वयं महाविद्यालय की पूर्व छात्रा रह चुकी हैं, ने यातायात नियमों, ट्रैफिक सिग्नल के महत्व और वाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों का पालन करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि “महिला शक्ति देश की शक्ति है, और यदि महिलाएं यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक होंगी, तो समाज में उनकी स्थिति और अधिक मजबूत होगी।”
कार्यक्रम में यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी की प्रभारी डॉ. वैभव आचार्य, डॉ. सीमा खान, डॉ. प्रेमलता तिवारी, डॉ. विनीता साहू, डॉ. मनीषा यादव, डॉ. सुरुचि सिंगला, शोधार्थी एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
इस सफल आयोजन का संचालन समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. प्रमिला नागवंशी ने किया।