
TNR न्यूज़, रायपुर।
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), रायपुर ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में एक सरकारी रिसर्च प्रोजेक्ट के तहत Junior Research Fellow (JRF) के पद के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह नियुक्ति टीसीओई इंडिया द्वारा प्रायोजित और दूरसंचार विभाग (DoT) की TTDF स्कीम के अंतर्गत की जा रही है।
इस पद के लिए केवल एक ही रिक्ति है। चयनित अभ्यर्थी को ₹37,000 प्रति माह वेतन के साथ 20 प्रतिशत HRA भी दिया जाएगा। परियोजना की कुल अवधि 18 महीने है, हालांकि शुरुआत में नियुक्ति 4 महीने की होगी जिसे प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया जा सकता है।
आवेदन की अंतिम तिथि 12 मई 2025 शाम 5 बजे तक है, जबकि वॉक-इन इंटरव्यू 13 मई 2025 को सुबह 11 बजे, ECE विभाग, NIT रायपुर में आयोजित होगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.nitrr.ac.in पर विज़िट किया जा सकता है।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास B.E./B.Tech और M.E./M.Tech./MCA/M.Sc. की डिग्री होनी चाहिए, जो कि Computer Science, IT, ECE, Electrical या Physics जैसे विषयों में हो। यदि उम्मीदवार B.E./B.Tech किसी राष्ट्रीय महत्व के संस्थान से कर चुके हैं और उनके अंक 75% या CGPA 8.0 से अधिक हैं, तो वे भी पात्र होंगे।
वांछनीय योग्यताओं में GATE या NET क्वालिफाइड होना शामिल है। इसके अलावा Reconfigurable Intelligent Surfaces, एंटेना डिजाइन, MATLAB, Python, C++, Java जैसी तकनीकों में दक्षता रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया पूरी तरह से वॉक-इन इंटरव्यू पर आधारित होगी। केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपना बायोडाटा और शैक्षणिक दस्तावेज ईमेल द्वारा भेज सकते हैं या फिर सीधे इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते हैं।