TNR न्यूज़ : नापतौल विभाग में तैनात महिला निरीक्षक को 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एसीबी ने गिरफ्तार किया है। यह मामला रायगढ़ जिले का है, जहां महिला निरीक्षक ने एक पेट्रोल पंप संचालक से रिश्वत की मांग की थी। पहले, संचालक ने उन्हें 10 हजार रुपये की पहली किस्त दी थी। इसके बाद, दूसरी किस्त के रूप में 8 हजार रुपये लेते समय एसीबी की टीम ने निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ लिया।
सोमवार सुबह रायगढ़ में SECL रोड स्थित नापतौल विभाग कार्यालय में एसीबी ने दबिश दी और पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत के आधार पर महिला निरीक्षक ओलिभा किस्पोट्टा को ट्रैप कर गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।