TNR न्यूज़, धमतरी। दिनदहाड़े दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। अर्जुनी थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने घर में घुसकर कुंती बाई पटेल की बटनदार चाकू से निर्मम हत्या कर दी। महिला के शरीर पर कई प्राणघातक वार किए गए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
कैसे हुई वारदात?
जानकारी के अनुसार, कुंती बाई पटेल दोपहर करीब 1 बजे अपने घर में अकेली थीं। तभी दो बदमाश वहां घुस आए और बटनदार चाकू से उनकी छाती, पसली और हाथ पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। घटना के बाद महिला को धमतरी जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस जांच में जुटी, एक आरोपी गिरफ्तार
हत्या की सूचना मिलते ही अर्जुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी सन्नी दुबे ने बताया कि वारदात में शामिल एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। पुलिस हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने में जुटी हुई है।
इस जघन्य अपराध से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की बात कह रही है।