TNR न्यूज़, रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा सुकमा और कोंटा में बने राजीव भवन को लेकर कांग्रेस नेताओं को समन भेजे जाने के बाद सियासत गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपने 15 साल के शासन में ‘‘काली कमाई’’ से अपना कार्यालय बनवाया और अब कांग्रेस से पूछताछ की जा रही है।
बीजेपी कार्यालय की लागत पर उठाए सवाल
दीपक बैज ने मीडिया से बातचीत में सीधे तौर पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, “ईडी को 200 करोड़ की लागत से बने बीजेपी कार्यालय का भी हिसाब लेना चाहिए।” उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की जांच एजेंसियां सिर्फ विपक्षी दलों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं और सत्ता पक्ष पर सवाल नहीं उठा रही हैं।
“हमारे पास पाई-पाई का हिसाब”
बैज ने कहा कि कांग्रेस ने विपक्ष में रहते हुए कार्यकर्ताओं के सहयोग और पारंपरिक “छेर-छेरा पुन्नी” उत्सव के दौरान मिले दान से अपने कार्यालय का निर्माण कराया। उन्होंने दावा किया कि पार्टी के पास हर पैसे का पूरा हिसाब मौजूद है और वे किसी भी जांच के लिए तैयार हैं।
“क्या बीजेपी के 5-स्टार दफ्तर की जांच होगी?”
बैज ने सवाल उठाया कि दिल्ली में “5-स्टार होटल की तरह बने बीजेपी मुख्यालय” के निर्माण के लिए ईडी कब पूछताछ करेगी? उन्होंने कहा कि अगर निष्पक्ष जांच होनी है, तो बीजेपी के वित्तीय स्रोतों की भी जांच होनी चाहिए।
ईडी की कार्रवाई पर कांग्रेस का आक्रोश
गौरतलब है कि ईडी ने सुकमा और कोंटा में बने कांग्रेस भवनों की फंडिंग को लेकर समन जारी किया है। इसे लेकर कांग्रेस नेताओं में आक्रोश है और वे इसे “राजनीतिक प्रतिशोध” करार दे रहे हैं।
राजनीतिक पृष्ठभूमि:
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता परिवर्तन हुआ और कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई। इसके बाद से ही ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई तेज हो गई है। कांग्रेस इसे केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष को कमजोर करने की साजिश बता रही है।
क्या ईडी निष्पक्ष जांच करेगी?
अब देखना होगा कि क्या ईडी बीजेपी के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई करती है या केवल विपक्षी दलों को ही जांच के दायरे में रखा जाता है। कांग्रेस ने संकेत दिए हैं कि वह इस मुद्दे को लेकर सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ने को तैयार है।